एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पाकुड़ के द्वारा 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण।

सदर प्रखंड पाकुड़ के लक्ष्मीनारायणपुर गांव में एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पाकुड़ के द्वारा 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ हुआ जिसका विधिवत उद्घाटन संस्थान के निदेशक श्री फुलजेन्स तिग्गा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए निदेशक ने प्रशिक्षुओं को कहा कि किसी भी व्यवस्था में आवश्यक जानकारी के बाद ही सफलता प्राप्त की जा सकती है l पशुपालन में पशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी, टीकाकरण, आहार तथा रख-रखाव का विशेष महत्व है l आरंभ से ही चारा देख- रेख की उचित व्यवस्था से पशुओं का संतुलित विकास होता हैं।मौके पर मौजूद संस्थान के वरिष्ठ संकाय सह समन्वयक अमित कुमार बर्द्धन ने कहा कि आरसेटी द्वारा प्रदत्त इस कौशल प्रशिक्षण के द्वारा महिलाएं स्वालंबी बन सकते हैं।इससे हमारे समाज की महिलाएं सशक्तिकरण की ओर अग्रसर हो सकते हैं। उन्होंने विस्तार से संस्थान के नियमों की जानकारी देते हुए इस नि:शुल्क प्रशिक्षण का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की।इस मौके पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनरेगा के उन्नति परियोजना के कुछ लाभुकों को भी सम्मिलित किया गया हैं।आज के इस अवसर पर संकाय वापी दास और अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें