पाकुड़ प्रखंड के मनीरामपुर पंचायत में हुआ सरसों के बीज का वितरण ।

पाकुड़ प्रखंड के मनीरामपुर पंचायत में हुआ सरसों के बीज का वितरण ।

पाकुड -पाकुड़ प्रखंड के मनिरामपुर पंचायत में पूर्व जिला परिषद हाजिकुल आलम एवं मुखिया मोसम्मत अख्तारा बानो ने किसानों के बीच सरसो के बीज वितरण किया। वही मौके पर श्री आलम ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा कुल छह बोरी में डेढ़ सौ पैकेट सरसों का बीज किसानों के लिए आवंटित किया गया था।सभी बीज के पैकेट को कृषक के बीच वितरण किया गया है।उन्होंने कहा कि मनिरामपुर पंचायत में अनेकों प्रकार की खेती की जाती है।यहां की मिट्टी काफी उपजाऊ है।अगर कृषि विभाग लहसुन, पियाज,आलू,चना एवं गेंहू का निःशुल्क बीज उपलब्ध कराएगी तो किसानों को काफी फायदा मिलेगा।बाजार में आलू,पियाज का बीज काफी महंगा में मिल रहा है।इधर मुखिया मोसम्मत अख्तारा बानो ने भी कृषि विभाग से आलू,पियाज,चना एवं गेंहू आदि का बीज वितरण कराने की मांग की है।मौके पर जल सहिया बेली बीबी,कृषक मित्र नाजिर हुसैन,वार्ड पार्षद खोश मोहम्मद,मेजारुल हक,इब्राहिम सेख,वकिउर रहमान आदि मौजूद थे।

AHSAN ALAM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें