*नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक* 

 

*नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक*

 

– *पाकुड़ प्रखंड के दादपुर पंचायत के पोखड़िया गांव में हुआ आयोजन*

 

सदर प्रखंड पाकुड़ अंतर्गत *दादपुर पंचायत के पोखड़िया गांव* में गुरुवार को *सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पाकुड़* द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आसान शब्दों में बताया गया। नाट्क के माध्यम से टीम के सदस्योंने शिक्षा के अधिकार, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत योजना, डायन प्रथा के विरोध में जागरूक किया। विभिन्न योजनाओं से संबंधित संदेशों को नाट्य – गीत के माध्यम से मंचन किया। नुक्कड़ नाटक टीम में कलाकार शमीम अख्तर,  राधान मरांडी, शिखा टुडू , होरिल ठाकुर, रंजीत मंडल, बबलू तुरी, रेखा देवी आदि शामिल थे।

 

*शुक्रवार को टीम द्वारा कालीदासपुर एवं मनिकापाड़ा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा।* जहां ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

 

अहसान आलम की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें