वर्चुअल मोड में झारखंड ग्रामीण बैंक पाकुड़ में गोल्ड लोन का शुरुआत चेयरमैन के द्वारा किया गया।

वर्चुअल मोड में झारखंड ग्रामीण बैंक पाकुड़ में गोल्ड लोन का शुरुआत चेयरमैन के द्वारा किया गया।
पाकुर प्रखंड के मुख्यालय के हरीनडांगा बाजार स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पाकुड़ शाखा में मंगलवार को गोल्ड लोन का उद्घाटन वर्चुअल मोड में बैंक के चेयरमैन सुनील विनायक जोड़े के द्वारा किया गया। मौके पर चेयरमैन के साथ बैंक के जीएम एन के सिन्हा व ए के आदित्य मौजूद थे जबकि पाकुर ब्रांच में रीजनल मैनेजर सुनील ठाकुर के अलावा रीजनल कार्यालय गोड्डा से आए अभिनव कुमार, प्रसुन्नु कुमार ,आलोक मिठू मौजूद थे। उद्घाटन के मौके पर चेयरमैन सुनील विनायक जोड़े ने कहा कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ग्राहकों के सुविधा के लिए गोल्ड लोन प्रारंभ किया है। उन्होंने कहा कि गोल्ड लोन आसानी के साथ बैंक के शाखा में लिया जा सकता है। मौकेपर पाकुर ब्रांच के द्वारा कई लोगों को गोल्ड लोन दिया गया। पाकुड़ ब्रांच में मौजूद रीजनल मैनेजर सुनील ठाकुर ने गोल्ड लोन के जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा पूरे राज्य के चुनिंदा शाखा में गोल्ड लोन की शुरुआत की गई है आज पाकुड़ ब्रांच में भी इसकी शुरुआत कर दी गई है। कहा कि ग्राहकों को इससे काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस लोन में लोग गोल्ड रखकर लोन ले सकते हैं इसका मुख्यता फायदा वैसे लोगों का होगा जो मजबूरी बस महाजनों के चुंगल में फंस कर अपना सोना रख देते थे। सुनील ठाकुर ने आगे बताया कि गोल्ड लोन की मुख्य विशेषता यह है कि ग्राहक जब चाहे तब लोन की राशि चुका सकता है और अपना सोना वापस ले सकता है। ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने का हर प्रयास झारखंड ग्रामीण बैंक के द्वारा किया जाता है अब लोग इस लोन का फायदा शाखा से उठा सकते हैं। मौके पर पाकुड़ के शाखा प्रबंधक अरिंदम कारक, राजेश कुमार ,मुक्ति कुमार, मिथिलेश कुमार, प्रेमदीप मरांडी समेत अन्य उपस्थित थे।

अहसान आलम, पाकुड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें