अबतक नहीं मिला कंबल, ठंड से ठिठूर रहे लाभूक का हुआ बुरा हाल। नगर परिषद क्षेत्र पाकुड़ के वार्ड नंबर 14 का हाल बेहाल।

अबतक नहीं मिला कंबल, ठंड से ठिठूर रहे लाभूक का हुआ बुरा हाल। नगर परिषद क्षेत्र पाकुड़ के वार्ड नंबर 14 का हाल बेहाल।

पाकुड़ से अहसान आलम का रिर्पोट।

पाकुड़। कंपकपाती ठंड में भी अबतक सरकार द्वारा गरीब असहाय को मिलने वाला कंबल नगर परिषद क्षेत्र पाकुड़ के वार्ड नंबर 14 में वितरण नहीं किया गया है। फलत: लाभूक इस कंपकपाती ठंड में ठिठूर रहे हैं। जब नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 14 का भ्रमण किया गया तो गुलशन बीबी, आसमा बीबी, मोति बेबा, सजादी बीबी, मिना बेबा, हलीमा बीबी, पुतुल बीबी, मो0 मोइन, तैमून निशा, मुस्ताक कलंदर, नूरी बीबी, शकीना खातून, शरीफ बीबी, जहाना बेवा के साथ साथ लगभग डेढ दर्जन लाभूकों ने बताया कि अबतब हमलोगों को पार्षद द्वारा कंबल नहीं दिया गया है। लोगों ने बताया कि इस ठंड में भी हमलोगों को कंबल नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर जब इस बावत वार्ड पार्षद कुतुबुद्दीन अंसारी से कंबल वितरण अब तक नहीं हो पाने का कारण जानने कि कोशिश की गयी तो उनका कहना था की 150 कंबल वितरण किया जाना है। मिला है 45 जिस वजह से वितरण के समय झंझट पैदा हो जाने के डर से कंबल वितरण नहीं हो पा रहा है उनका कहना है कि जब नगर परिषद पाकुड़ से सभी 150 कंबल मिल जाएगा तब वितरण कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें