जिले के सालबोनि मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाँल खेल प्रतियोगिता हुआ संम्पन्न।

जिले के सालबोनि मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाँल खेल प्रतियोगिता हुआ संम्पन्न।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे सांसद:विजय हांसदा।

पाकुड़से/अशोक कुमार शर्मा।

पाकुड़: सदर प्रखंड पाकुड़ के अंतर्गत सालबोनि मैदान में सकल सोरेन,सचिव साहेब हेम्ब्रम द्वारा के आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजमहल सांसद विजय हांसदा एवं विशिष्ट अतिथि झामुमों जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव जी उपस्थित थे। यहाँ पहुँचे सांसद का आयोजकों द्वारा आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया गया। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गेंद को किक मारकर फाइनल मैच का उदघाटन किया।साथ ही सांसद विजय हांसदा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के खेल नीति की खासियत बताते हुए कहा कि झारखंड के खिलाड़ी दूसरे राज्यों से खेल रहे थे। अलग राज्य बनने के बाद पहली बार सभी जिलों में खेल पदाधिकारियों की तैनाती हुई है। उन्होंने कहा कि पहली बार खेल कोटे से सभी विभागों में नौकरी का प्रावधान किया गया है। इस प्रकार के खेल से शारीरिक और मानसिक शक्ति में वृद्धि होते हैं आप खेलते रहे खिलाड़ियों के लिए झारखंड के हेमंत सरकार ने हर एक संभव का मदद करने के लिए तत्पर है इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमो ने भाग लिया। फाईनल मुकाबला आमार  भाई स्टार कोड़ा, और ऊँ बी.एफ.सी पाकुड़ टीम के बीच खेला गया जिसमें ऊँ बी.एफ.सी.पाकुड़ टीम विजेता हुआ। विजेता टीम को सांसद विजय हांसदा द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में 30,000हजार रुपए और उपविजेता टीम को झामुमो जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव द्वितीय पुरस्कार रूप में 25,000 हजार रुपये दिया गया उक्त खेल में झामुमों के संयुक्त सचिव महमूद आलम,केन्द्रीय सदस्यों मोहबुल शेख, प्रखंड उपाध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख, सचिव पंचलाल यादव, प्रकाश सिंह, नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर, बीरेन्द्र घोष,मोकलेसुर, दानारूल शेख, यूसुफ खान,बदरुल शेख, बाबूलाल कोडा, प्रेम कोड,सुनिराम कोड,बाबूजी हेम्ब्रम, राम सोरेन,मांदरी हेम्ब्रम,सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें