नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लैंमपस सदस्यों को किया जागरूक.

अमरापाड़ा प्रखंड के पाडरकोला चौक, बासमती पार्क, अमरापाड़ा बाजार एंव आमरापड़ा लैमपस के कार्य क्षेत्र में हुआ आयोजन

पाकुड़। अमड़ापाड़ा जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमार गौतम के निर्देशानुसार शनिवार को अमरापाड़ा प्रखंड के अंतर्गत पाडेरकोला चौक, बासमती पार्क, अमरापाड़ा बाजार,एवं अमरापड़ा लैंमपस के कार्य क्षेत्र में शुक्रवार को सहकारिता विभाग पाकुड़ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आसान शब्दों में बताया गया। नाट्क के माध्यम से टीम के सदस्यों ने धान अधिप्राप्ति योजना, गृह लक्ष्मी योजना, सहकारिता समितियों का गठन एवं प्रबंधन, खाद बीज व्यापार संबंधित कार्यक्रम एवं किसानों का डेटाबेस, फसल बीमा योजना, आदि योजना से संबंधित के विरोध में जागरूक किया। उल्लेखनीय है कि जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमार गौतम के निर्देश के आलोक में विभिन्न प्रखंडों में लैंमपस कार्यक्षेत्र में सदस्यों को सहकारिता के प्रति जागरुक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं से संबंधित संदेशों को गीत- नाट्य के माध्यम से मंचन किया।

 

 

9835582407

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें