अपने हक और अधिकार के बारे में जानने के लिए जागरूक हो ग्रामीण-गब्रियल मुर्मू।

अपने हक और अधिकार के बारे में जानने के लिए जागरूक हो ग्रामीण-गब्रियल मुर्मू।

दुमका संवाददाता।

दुमका। गोपीकान्दर प्रखण्ड के खरौनी बाजार पंचायत अन्तर्गत कारुडीह ग्राम के लम्बा मैदान में झारखंड मानवाधिकार परिषद ने जन जागरुकता अभियान सह बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता प्रमाणिक असना देहरी ने की। झारखंड मानवाधिकार जन जागृति कल्याण परिषद के पाकुड़ जिला अध्यक्ष गब्रियल मुर्मू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगों को जागरूक होना अति आवश्यकता है, जब- तक हम जागरूक नहीं होंगे तब-तक अपने गाँव और समाज को नहीं सुधार पायेंगे। श्री मुर्मू ने उदाहरण स्वरुप बाबा तिलका मांझी का नाम लिया संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर ने देश को सामाजिक समानता का रास्ता दिखाया। उन्होंने विज्ञान और तकनीक के जरिये देश के विकास का सपना देखा था। हम सम्मान से उन्होंने बाबा साहेब कहते हैं। उनकी जिंदगी से जुड़े अनेक किस्से हैं। उन्हीं में से एक किस्सा है उनके नाम अंबेडकर जुड़ने का अंबेडकर दलितों पर हो रहे अत्याचार विरुद्ध आवाज उठाने के लिए ‘बहिष्कृत भारत’ ‘मूक नायक’ जनता के पाक्षिक और साप्ताहिक पत्र निकलने शुरु किए।श्री मुर्मू ने ये भी ग्रामीणों से कहा कि गाँव -समाज में बहुत तरह-तरह की कठिनाई आती रहती है, लेकिन छोटे-मोटे समस्या को गाँव में ही हर-हाल से निपटाने की कोशिश करें। मौके पर प्रमंडीय सचिव गब्रियल हेम्ब्रम, हेमंत कुमार हाॅसदा, मीना हाँसदा, दोरोती टुडू, ज्योतिष बास्की, मनोज मुर्मू, नारायण पाल एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें