लॉटरी के धंधेबाज मालामाल हिरणपुर वासी हो रहे कंगाल.

लॉटरी के धंधेबाज मालामाल हिरणपुर वासी हो रहे कंगाल.

हिरणपुर में नहीं थम रहा अवैध लॉटरी का कारोबार, प्रशासन से बेखौफ लॉटरी माफिया
पाकुड़। प्रतिबंध के बावजूद भी अवैध लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। हिरणपुर प्रखंड में कई धंधेबाज इस कारोबार से जुड़े हुए हैं इस गोरखधंधे के जरिए लोग मालामाल करने का लालच देकर भोले-भाले लोगों को इस अवैध कारोबार में फंसाया जा रहा है। खासकर निर्धन तबके के लोगों को मामूली हिस्से की लालच देकर धंधा कराया जाता है। लालच में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई को भी गवा रहे हैं। चंद मिनटों में करोड़पति बनने के लालच में लोग लॉटरी की खरीदारी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार गोपालपुर, डांगापाडा़ चौक, मोहनपुर चौक, आजाद चौक, हिरणपुर साहित विभिन्न जगह पर काफी धड़ल्ले से अवैध लॉटरी का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। चोरी चुपके लॉटरी का बिक्री किया जा रहा है। सूत्र मानते हैं कि इस गोरखधंधे से जुड़े हुए कारोबारी खुद करोड़पति बन चुके हैं। जबकि लॉटरी खरीदने वाले लोग मेहनत की कमाई गवा रहे है। खासकर टोटो चालक, सब्जी के दुकान, व गली मोहल्ले मैं अवैध लॉटरी लेकर घूमकर लोगों को जाल में फंसाया जा रहा है। दुकानदार प्रतिदिन रोजगार करने वाले मजदूर इस कारोबारी की जाल में आसानी से फंस रहे हैं शुरुआत में चांद हजार रुपए जीतकर लोग इन कारोबारियों से जुड़ रहे हैं और फिर बाद में अमीर बनने के लालच में आकर जमीन, जेवरात कई घरेलू सामान बेचकर अवैध लॉटरी खेलते हैं अपना सारा धन गवा देते हैं। लॉटरी का धंधा में प्रतिबंध होने के बावजूद भी कारोबारी बेखाफ हैं विभिन्न चौक-चौराहे अपनी पान की गुमटी खरीदने-बेचते आसानी से देखा जा रहे है। थाना क्षेत्र में एक दुकानदार फर्जी एटीएम लॉटरी अपने घर में ही तैयार करते हैं और फर्जी लॉटरी सप्लाई भी करते हैं लॉटरी की अवैध धंधा करके करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है। लोगों में चर्चा है कि वह फर्जी लॉटरी बेचते हैं।
अजीत कुमार विमल एसडीपीओ पाकुड़ अवैध लॉटरी टिकट पर प्रतिबंध लगाने के लिए छापामारी अभियान चलाया जाएगा इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अमित कुमार तिवारी थाना प्रभारी हिरणपुर कहा कि बहुत जल्द इन सब पर कार्रवाई की जाएगी और समाज को जागरूक किया जाएगा क्षेत्र में चल रहे सभी अवैध कारोबारियों पर नकेल कसकर उन्हें बंद किया जाएगा।

 

 

AHSAN ALAM

9835582407

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें