महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु पापड़ मोमबत्ती,अगरवत्ती ,सिलाई ,कढ़ाई ,ब्यूटीशियन ,मशरूम, आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम

महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु पापड़ मोमबत्ती,अगरवत्ती ,सिलाई ,कढ़ाई ,ब्यूटीशियन ,मशरूम, आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम

अमड़ापाड़ा। महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही सामाजिक संस्था सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट कमेटी के द्वारा आज पाकुड़ जिला के अमरापड़ा प्रखण्ड के बासकेंदरी पंचायत मिडिल स्कूल में संस्था के संस्थापक अमल दास जी निर्देशानुसार संस्था के पाकुड़ जिला प्रभारी मेरी मुर्मू जी की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के संचालन प्रखण्ड प्रभारी अग्नेश जी के द्धारा किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के जिला प्रभारी मेरी मुर्मू जी ने सभी आए हुए पंचायत प्रभारी एवम ग्रामीणों को बताया की आज हमारे संस्था झारखंड के साथ साथ बिहार एवम उत्तर प्रदेश में भी कार्य कर रही हैं, संस्था के मुख्य उद्देश्य गरीब एवम असहाय लोगों को मदद करना एवम संस्था के सदस्य को जिला हर घर में बनाने के सभी को प्रेरित किया। आगे बताया की संस्था महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु पापड़ मोमबत्ती,अगरवत्ती ,सिलाई ,कढ़ाई ,ब्यूटीशियन ,मशरूम, आदि प्रशिक्षण दिलाया जाता है जिसे महिलाएं आपने आप आत्म निर्भर बन सके । हमारे संस्था चार साल से गरीब लड़कियो के पढ़ाई में सहयोग हेतु पठन पाठन समग्री एवम लडकियो के शादी के समय भी आर्थिक एवम सामाजिक सहयोग करते आ रहे है,आगे बताया की संस्था मेरा गांव,मेरी पहचान, तिंरगा मेरा शान , मेरा सकूल मेरी पहचान तिरंगा मेरा शान फोटो परियोजना तहत हर घर एवम हर सकूल को जोड़ना है और बताया कि नारी सुरक्षा मिशन के तहत सभी पंचायत में सर्वे कर हर घर में सेनेटरी नैपकिन पैड उचित दामों में पहुंचना है जिसे महिलाओं को महामारी के दौरान होने वाली बीमारी से बचा जा सके। इस बैठक में आंगनबाड़ी सेविका बंदना मुखर्जी, वार्ड मेम्बर्स नुसरत प्रवीण,के अलावे सभी पंचायत के एसोसिएट दर्जनों ग्रामीणों मजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें