इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष ने रक्तदान कर दो मरीजों क़ो किया मदद

इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष ने रक्तदान कर दो मरीजों क़ो किया मदद

तौफ़ीक़ राज पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन हर असहाय गरीबों क़ो अपना खून दान कर मदद करते आ रहे है। किसी की जीवन दान करने के लिए रक्तदान करें इसमे अपने शरीर मे नई कोशिका तैयार होते है अपना शरीर रोग मुक्त होगा। इसी तरह हिरणपुर के मनीषा कुमारी 6 साल की मासूम बच्ची क़ो थैलीसीमिया बीमारी से ग्रसित है जिसे बी +पॉजिटिव रक्त एमरजेंसी डॉक्टर ने बच्ची के शरीर मे हीमोग्लोबिन मात्र 2 है तथा देवतल्ला के सामउल शेख का ट्युमार का ऑपरेशन होना है उसे O+पॉजिटिव रक्त की कमी रही। वहीं दोनों मरीजों का इलाज पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी मे चल रहा है। इंसानियत फाउंडेशन मे जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्त समूह के अध्यक्ष बानिज शेख बी पॉजिटिव एवं फरजान शेख ओ पॉजिटिव पाकुड़ रक्त अधिकोष जाकर रक्तदान किया। बानिज शेख ने कहा इस नेक कार्य में सद्दाम हुसैन ने सबसे पहले इस जागरूकता की जानकारी दिया और ग्रामीण अंचल के युवा रक्तदान मे बढ़चढ़ कर हिस्सा का कारण है। समूह मे अहम रोल सनाऊल अंसारी, आसादुल, जिसान, सकिल, ख़ुशी, मोसारफ, नौसाद, इमरान, जावेद एवं कर्मचारी नवीन का रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें