ब्लड डोनेशन से जुड़े संस्थाओं की किया प्रशंसा, युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील।

बारह वर्षों से वरिष्ठ पत्रकार मकसूद आलम कर रहे हैं ब्लड डोनेशन

ब्लड डोनेशन से जुड़े संस्थाओं की किया प्रशंसा, युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील।

अहसान आलम पाकुड़। किसी को जीवन वापस करने के लिए रक्त दान करें…!” “आज का रक्त दान करने वाला रक्तदाता कल के लिए प्राप्तकर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान करे…! उपरोक्त बातें पाकुड़ के वरिष्ठ पत्राकर सह समाजसेवी मक़सूद आलम ने ब्लड बैंक में युवाओं से कही।उन्होंने कहा “रक्तदान कीजिए, शिविर लगाइये, इस तरह पूरी दुनिया में मानवता के मन्दिर बनाइये…!” “रक्तदान है बहुत जरुरी, इससे नहीं होती कमजोरी।उन्होंने कहा रक्तदान से आपका कुछ भी खर्च नही होंगा लेकिन यही आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान होगा …! उन्होंने बताया पाकुड़ की मीरा फाउंडेशन के प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की लिट्टीपाड़ा ब्लॉक की कुंजबोना पंचायत की डांगापाड़ा गांव की सुनीता पहाड़िन 26 वर्ष को ओ- पॉजिटिव ब्लड की अतिआश्यक्ता है।यह भी बताया की प्रत्येक सप्ताह उन्हें ब्लड की जरूरत पड़ती है।उनके पति नरेश पहाड़िया ब्लड के लिए परेशान रहते हैं।इस लिए हर सम्भव उन्हें मदद की जरूरत है। इसपर मक़सूद आलम सहर्ष तैयार हो गए।मक़सूद आलम तुरन्त ब्लड बैंक पहुंचे और बीमार सुनीता पहाड़िन के पति नरेश को ब्लड दिया।मक़सूद आलम ने पत्रकारों को बताया पिछले 12 सालों से ब्लड देते आ रहा हूँ।प्रत्येक छह माह में ब्लड देते हैं।उन्होंने ब्लड डोनेशन से जुड़े मीरा फाउंडेशन, लाइफ सेवियर्स ग्रुप,इंसानियत फाउंडेशन,सत्य सनातन संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा उपरोक्त संस्थाओं द्वारा ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें