नगर थाना ने छोटे मोटे कोयला ले जाने वाले को पकड़कर अपना पीठ अपने थपथपा रही है।

नगर थाना ने छोटे मोटे कोयला ले जाने वाले को पकड़कर अपना पीठ अपने थपथपा रही है।

अहसान आलम पाकुड़ ।झारखण्ड राज्य के पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा के पूरे रास्ते में सभी को पता है कि कैसे गाड़ी खड़ा कर आगे बाँस लगा कर पूरी ग्रामीण झुंड में महिला पुरूष बच्चे और बचीयां कोयला चोरी करते हैं और रात के अंधेरे में ट्रैक्टर और बड़े बड़े वाहनों में भी कोयला बंगाल को भेजा जाता है किंतु वैसे जगह रोकने में नाकाम साबित हो रही। प्रशासन के नजऱ के सामने कोयला चोरी किया जाता किंतु किसी की हिम्मत नहीं होती कोयला चोरी रोकने का लेकिन वहीं बड़े बड़े कोयला चोर छोड़कर छोटे मोटे कोयला चोर को पकड़कर पुलिस खुद अपना पीठ थपथपा रही है। वहीं आज नगर थाना ने आज कोयला चोरों की उपर करवाई करते हुए तीन कोयला चोर को पकड़ा है, कांड संख्या-261/22, दिनांक 10.11.2022 धारा- 414/34 भा.द.वी. अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्त 1. बिठु शेख उर्फ जहांगीर शेख पिता सफोर शेख सा0 जानकीनगर 2. रफीकुल शेख पिता इस्माईल शेख सा0 जयकिस्टोपुर 3.रमजान शेख पिता इब्राहिम शेख सा0 जानकीनगर तीनों थाना पाकुड़ मुफस्सिल जिला पाकुड़ को शहरकोल हौंडा शोरूम के नजदीक से चोरी के कोयला ले जाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है तीनों अभियुक्त के साइकिल पर 2-2 कुंटल चोरी का कोयला था जिसे जप्त कर साइकिल एवं कोयला को सुरक्षार्थ थाना परिसर में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें