मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2023 को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने किया राजनीतिक दल के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2023 को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने किया राजनीतिक दल के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक

अहसान आलम पाकुड़।मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 01.01.2023 को अहर्ता तिथि के सफल संचालन हेतु आज दिनांक 22 नवंबर 2022 को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2023 को लेकर बैठक हुई। बैठक में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष और सचिव शामिल हुए। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, हरिवंश पंडित द्वारा बताया गया की विभागीय निदेश के आलोक में *12, 13, 19 एवं 20 नवंबर* को विशेष अभियान चलाया गाया। उक्त तिथि को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य, शुद्धिकरण व मृत मतदाता का नाम हटाने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर इलेक्टोरल वेरिफिकेशन कार्य किया जा रहा है। इस दौरान वैसे वोटर जिनकी मृत्यु हो गई है, उनका नाम हटाया जा ररहा हैं साथ हीं 18 वर्ष के नए वोटर्स का नाम जोड़ा जा रहा हैं एवं अन्य मतदाता सूची से संबंधित कार्य किए रहे हैं । जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डॉ चंदन ने बताया VHA Aap और NVSP Portal का भी उपयोग किया जा सकता है। साथ ही सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि वह लोगों को जागरूक करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। लोगों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने या सुधार हेतु सहयोग एवं जागरूक करें। साथ हीं अपने स्तर से विभिन्न राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने को भी कहा गया। बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, एवं अनुमंडल कार्यालय के कर्मी व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें