नगरपालिका क्षेत्र में बन रहा गार्डवॉल में घटिया सामग्री का हो रहा है इस्तेमाल।

अहसान आलम पाकुड़। नगरपालिका क्षेत्र बल्लभपुर, वार्ड नंबर 21 में तालाब के चारों तरफ गार्ड वॉल का निर्माण हो रहा है, गार्डवॉल के निर्माण बहुत ही घटिया तरीके से हो रहा है, काम कम इनकम जायदा वाली सोच लेकर ठेकेदार ने सीमेंट कम बालू जायदा मिलाया है, इस गार्ड वॉल का निर्माण जमीरूल ठेकेदार करवा रहे है, लेकिन किस विभाग से हो रहा है यह किसी को नहीं पता,सूचना पट्ट भी गायब है, ग्रामीणों ने बताया की सूचना पट्ट लगा ही आज तक, जमीरुल ठेकेदार वही ठेकेदार है जिन्होंने मनिरामपुर के दिघी तालाब में भी गार्ड वॉल का निर्माण कराया था, जिसमे मिट्टी फिलिंग का काम आज तक नही किया गया है,और अब बल्लभ पुर के तालाब में जो गार्ड वॉल ठेकेदार के द्वारा बनाया जा रहा उसका स्थानीय लोगों के द्वारा काफी विरोध किया गया था,लेकिन वार्ड नंबर 21के वार्ड मेंबर ने ग्रामीणों के विरोध को दरकिनार करते हुए ठेकेदार का साथ दिया,टेबल के नीचे हाथ मिले होंगे सायद,इस नए नवेले गार्ड वॉल जो की अभी अधूरा ही पड़ा है,इस गार्ड वॉल देख कर लगेगा की खुल्लम खुल्ला भ्रष्टाचार हावी है, अभी पूरा बना नही दरार पड़नी भी सुरु हो गई, ग्रामीणों ने बताया आज तक इस गार्ड वॉल के निर्माण के समय से लेकर आज तक विभाग का कोई आदमी, इंजीनियर पदाधिकारी नही आया है,सूचना पट्ट भी गायब है,इसलिए भी यह किसी को नहीं पता की यह योजना किस विभाग से बन रहा है,गार्ड वॉल बन तो रहा है लेकिन इसमें भ्रष्टाचार खुल्लम-खुल्ला एक चुनौती दे रहा है पाकुड़ प्रशासन को और विभाग को जो आज तक योजना के निर्माण को देखने तक नहीं आए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें