पाकुड़। सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरसेटी प्रशिक्षण भवन में आरसेटी पाकुड़ द्वारा आयोजित तीस दिवसीय महिला दर्जी प्रशिक्षण संपन्न।

पाकुड़। सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरसेटी प्रशिक्षण भवन में आरसेटी पाकुड़ द्वारा आयोजित तीस दिवसीय महिला दर्जी प्रशिक्षण संपन्न।

अहसान आलम, पाकुड़।

पाकुड़। सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरसेटी प्रशिक्षण भवन में आरसेटी पाकुड़ द्वारा आयोजित तीस दिवसीय महिला दर्जी प्रशिक्षण संपन्न हुआ। समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक डी एस एच कार्यालय पाकुड़ के मुख्य प्रबंधक श्री आर एस पांडेय, श्री कमलेश कुमार सिन्हा, श्री ऐ के साहू एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती चित्रा यादव उपस्थित थे।प्रशिक्षुओ को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि सिलाई कटाई का काम करने में महिलाएं काफी दक्ष होती हैं।अपने देश में बचपन से ही लड़कियों को घर में सिलाई कटाई सिखाया जाता हैं।कौशल विकास के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर आरसेटी इस प्रकार का प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रहा है, ताकि उन्हें स्वालंबी बनाया जा सके। भारतीय स्टेट बैंक हमेशा आपके साथ हैं।
श्रीमती यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी बेटियों को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। सिलाई एक ऐसा कार्य हैं जिसमें हमारी बहन बेटियां घर में रहकर रोजगार कर सकती हैं। आज का समय महिला सशक्तिकरण का हैं,जिसमें आरसेटी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। श्री कमलेश कुमार सिन्हा एवं श्री ऐ के साहू ने सभी को शुभकामनाएं दीं।
संस्थान के निदेशक श्री फुलजेंस तिग्गा कहा कि इस प्रशिक्षण के महत्व को आप समझ चुकी हैं।यदि आप इस प्रशिक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप को इस व्यव्साय को प्रारंभ करने में बैंक भरपूर मदद करने को तैयार है।उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं।
मौके पर मौजूद संस्थान के वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार बर्द्धन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कम लागत में आप इस व्यव्साय को शुरू कर सकती हैं।आज फैशन का दौर हैं।हर तरफ विभिन्न डिज़ाइन वाला ड्रेस बिकता देखा जा सकता हैं।इसकी बाजारों में भारी डिमांड हैं।महिलाएं इसका भरपूर लाभ उठाकर अपनी रोजगार कर सकती हैं एवं अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जुड़ सकती हैं।आरसेटी हर कदम पर आपके साथ खड़ा है।प्रशिक्षुओ को अगले दो वर्षों तक फॉलो उप किया जाएगा।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल्यांकन ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मूल्यांकन अधिकारी श्री कल्याण श्रीवास्तव एवं रेणु वाला द्वारा किया गया।सफल 25 प्रशिक्षुओ को प्रमाणपत्र दिया गया।प्रशिक्षुओ की ओर से मुन्नी सोरेन, सुरुजमुनि टुडू, दूलोड किस्कु एवं प्रीति कुमारी मंडल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही नेहा खातून, नसीमा अंसारी, शहनाज़ बेगम एवं इंद्राणी विस्वास द्वारा अपने अनुभव को साझा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की तेजस्विनी परियोजना की कुछ महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया हैं।आज के कार्यक्रम में संकाय वापी दास, कार्यालय सहायक मो वाहेद अली, प्रशिक्षिका श्रीमती सांत्वना भगत, तेजस्विनी परियोजना के सुश्री मधु कुमारी व अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें