किंग्स Xl पाकुड़ की टीम विजयी हुए।

किंग्स Xl पाकुड़ की टीम विजयी हुए।

पाकुड़ से अहसान आलम।

पाकुड़। दिवंगत खिलाड़ियों के याद में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया पाकुड़ चैप्टर के द्वारा आयोजित 1st स्मृति कप T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच वॉरियर XI महेशपुर और किंग्स Xl पाकुड़ के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में खेला गया। वॉरियर Xl ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर कुल 140 रन बनाएं l लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स Xl पाकुड़ की टीम 17 ओवरों में ही 141 रन बना लिया और 7 विकटो से यह मैच जीत लिया।
किंग्स के बल्लेबाज संजय नगलिया ने 3 छक्के और 2 चौके की मदद से शानदार 38 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। पूरे प्रतियोगिता में शानदार अलराउंडर प्रदर्शन करने वाले अख्तरूल शेख को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। आज के फाइनल मैच के अंपायर मोहमद आदिल एवं पप्पू मिश्रा थे l मौके पर एसडीपीओ अजित कुमार विमल, पाकुड़ जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार,जेएमएम जिला अध्यक्ष श्याम यादव, पाकुड़ जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर, संयुक्त सचिव महमूद आलम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लखमानी, समजसेवी सदीन पल, पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्देंदू शेखर गांगुली, ऑर्गनाइजर सेक्रेटरी अमन उपाध्याय, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया पाकुड़ चैप्टर के संरक्षक कृष्ण प्रताप सिंह, अध्यक्ष मोहम्मद कुतुबुद्दीन, उपाध्यक्ष शिवधन हेंब्रम,उत्पल सिन्हा, सचिव संजय कुमार भगत , उपसचिव अबू रेहान, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर सिंह, सचिव उमर फारूक, पाकुड़ जिला कुश्ती संघ के सचिव प्रकाश सिंह, नवोदय स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया पदाधिकारी, पाकुड़ जिला योग स्पोर्ट्स के पदाधिकारी,पाकुड़ जिला वेट लिफ्टिंग के उपसचिव रिमो राउत, खेल प्रेमी आशुतोष राज, सुजान आलम, सिद्धार्थ, विशाल, विनय, पप्पू, राज, राहुल, आकाश, नकुल पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें