जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड़ क्षेत्र के बगानपाड़ा स्थित नेशनल स्कूल प्रांगण में दर्जनों गरीबों के बीच बांटे गए कंबल।

जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड़ क्षेत्र के बगानपाड़ा स्थित नेशनल स्कूल प्रांगण में दर्जनों गरीबों के बीच बांटे गए कंबल।

पाकुड़से अशोक कुमार शर्मा।

पाकुड़: जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड़ क्षेत्र के बगानपाड़ा स्थित नेशनल स्कूल प्रांगन में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य सह समाजसेवी हाजिकुल आलम जो गांव से लेकर शहर तक गरीब असहाय के बीच हमेशा से मदद करने के लिए खड़े रहते हैं उन्होंने शनिवार को दर्जनों गरीब, असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया , साथ ही नेशनल स्कूल के प्रिंसीपल अहसान आलम द्वारा स्कूल में पठन पाठन करने वाले गरीबों, असहाय व दिव्यांग बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया गया जिससे बच्चों के बीच तो खुशी है ही उनके अभिभावक भी खुश दिखे ।वहीं वार्ड नंबर 14 के विभिन्न मुहल्लें टोलों में निवास करने वाले लोग कंबल पाकर वे खुश होने के साथ साथ दुआओं की बौछार लगा दी। मौके पर हाजिकूल आलम ने कहा की जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि समाज की भलाई करें यह मकसद मेरे दिल में हमेशा से रहा है जो आगे भी जारी रहेगा ।उन्होने कहा की जहां भी हो हमसे जितनी भी हो सकेगी मैं सामाजिक दायित्वों के अलावें गरीबों के साथ जुड़ कर उनको मदद पहुंचाने का काम आगे भी करते रहेंगे इससे मुझे खुशी और दिल को शुकून दोनों मिलती है। वहीं स्कूल के प्रिंसीपल अहसान आलम बुजुर्ग और छोटे छोटे बच्चों के माता पिता से आग्रह किया कि अभी शीतलहर वकड़ाके की ठंड को देखते हुए अपने अपने घरों से जितना कम हो बाहर निकलें तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क समाज के लोगों से संपर्क करें ताकि किसी की भलाई हो सके एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया साथ ही सरकार आपके द्वार योजना की भी जानकारी लोगों को दी ।मौके पर भारी संख्या में मोहल्लेवासी इह कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें