नेता जी सुभाष चंन्द्र बोस जयंती सह पराक्रम दिवस पर पाकुड़ के रेलवे मैदान में हुआ एक दिवसीय दिवा रात्री वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन।

नेता जी सुभाष चंन्द्र बोस जयंती सह पराक्रम दिवस पर पाकुड़ के रेलवे मैदान में हुआ एक दिवसीय दिवा रात्री वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन।

पाकुड़ से अशोक कुमार शर्मा।

पाकुड़: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती-सह- पराक्रम दिवस के अवसर पर जिलावाॅलीबाल संघ,पाकुड़ के द्वारा स्वर्गीय ओंकार नाथ साहा,मानस चक्रवर्ती,मदन मोहन गौड मेमोरियल एक दिवसीय दिवा-रात्री वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे मैदान,पाकुड़ में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद के अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, नगर परिषद की अध्यक्षा सम्पा साहा ने भारत माता, स्वामी विवेकानंद,सुभाष चंद्र बोस के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक देवीधन, संघ के अध्यक्ष विमल कुमार पांडे,सचिव हिसाबी राय,संजय कुमार ओझा, ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे,भाजपा प्रदेश मंत्री शर्मिला अमृत पांडे वार्ड पार्षद राणा ओझा अशोक प्रसाद इस्माइल हक, मंजूर आलम,भारतीय स्टेट बैंक बाजार शाखा के प्रबंधक विकास कुमार उपस्थित थे। वंदे मातरम के गायन तथा दिवंगत खिलाड़ियों के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया साथ ही मदन मोहन गौड़ की पत्नी श्रीमती चित्रलेखा गौङ को संघ की ओर से शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत सभी अतिथियों ने विधिवत मैदान में फीता काटकर एवं वॉलीबॉल उछाल कर उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें सर्वप्रथम पाकुड़ व भागलपुर के बीच मैत्री मुकाबला हुआ इसमें पाकुङ की टीम विजय रही। उसके बाद लगातार टीमों का मुकाबला जारी रहा जिसमें बेगूसराय और बोलपुर के बीच खिलाड़ी खेल प्रारंभ हुआ जिसमें बेगूसराय 24-22 20-13 से विजय रही।उसके बाद भागलपुर और बर्दवान के बीच खेल प्रारंभ हुआ भागलपुर 20-13 21-19 से विजय रहा। कोलकाता एवं बोलपुर के बीच खेल प्रारंभ हुआ जिसमें बोलपुर 20-17,15- 12,18- 20 से भी आ रही उसके उपरांत धनबाद एवं पाकुड़ टीम के बीच खेल हुआ जिसमें पाकुड़ 19-20 20-17 15-11 से विजय रहा कोलकाता बेगूसराय के बीच मैच खेला गया जिसमें कोलकाता 20-14 20-14 से विजय रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिकेत गोस्वामी अविनाश पंडित मुन्ना रविदास अजय राय अमित ठाकुर जय राय उदय राय राजा सिंह ओम प्रकाश मंडल अजीत मंडल राहुल मंडल अभिषेक कुमार अक्षांश भगत रोहित सिंह राजेश कुमार ने अपना सक्रिय योगदान दिया।
खेल का फाइनल रात्रि 9:00 बजे खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें