झारखण्ड के पाकुड़ जिले में एक बार फिर पकड़े गये 15 ऊंट, 9 तस्कर गिरफ्तार।

झारखंड के पाकुड़ जिले में एक बार फिर पकड़े गए 15 ऊंट, 9 तस्कर गिरफ्तार

पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ में ऊंट लदा ट्रक एक बार फिर बच गया है। शहर के गोकुलपुर स्थित वन चेक पोस्ट पर मंगलवार की देर रात को 15 ऊंट लदे एक ट्रक को वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल सिंह ने बचा लिया साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम साजिद (32) उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का निवासी है वहीं ट्रक चालक बॉबी कुमार (20) और अजय पाल (21) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का निवासी है। ऊंट लदे ट्रक (RJ05 GC 1199) को निकलने वाले वन विभाग के कार्यालय ले जाया गया है। ट्रक का पंजीकरण मूल्यांकन के भरतपुर जिले के आरटीओ कार्यालय का है। ट्रक के मालिक का नाम रणधीर सिंह दर्ज है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी 12 जनवरी की रात को 14 ऊंट लदे एक ट्रक को गोकुलपुर वन चेक पोस्ट पर तोड़ दिया गया था।]]
ऊंटों को अमानवीय तरीके से ट्रक में ठूंसकर रखने के कारण 4 ऊंटों की मौत हो चुकी है और 10 जिंदा ऊंट वन विभाग के कब्जे में है। वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि 15 ऊंट लदे एक ट्रक को वन चेक पोस्ट गोकुलपुर ले जाया गया। सभी ऊंटों को बुधवार को जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य सचिव को सौंप दिया गया। इसके बाद वे आगे की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि यह आश्चर्य की बात है कि नियमों की अनदेखी कर केंद्र से कई राज्यों को पार करते हुए ऊंटों को पश्चिम बंगाल की ओर ले जाने जा रहा था। पूरे रास्ते ऊंट लदे ट्रक की न तो कहीं जांच की गयी, न ही उंट लदे ट्रक के खिलाफ कोई कार्रवाई की गयी। यही कारण है कि कई राज्यों और जिलों की सीमा को पार करते हुए ट्रक पाकुड़ तक आ गया और पाकुड़ जिले के वन विभाग के पास जाँच के क्रम में पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें