मैनपुरी में कोरोना: डीएम और उनकी पत्नी संक्रमित, 24 घंटे में 242 मरीज मिले, एलआईसी अफसर समेत दो की मौत

मैनपुरी:  जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और उनकी पत्नी अल्पना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने होम आइसोलेट किया गया है। वहीं जिलाधिकारी का स्टेनो भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

मैनपुरी जिले में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में सारे रिकार्ड टूट गए। अलग-अलग क्षेत्रों में हुई जांच के दौरान 242 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और उनकी पत्नी अल्पना की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आी है। उधर, सीडीओ ईशा प्रिया और उनके पति एसडीएम सदर ऋषिराज की हालत बिगड़ गई। दोनों ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया। बताया गया है कि दोनों को गले में इंफेक्शन के साथ ही तेज बुखार आ रहा है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक उन्होंने कोरोना की जांच नहीं कराई थी।
जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शहर के मोहल्ला आवास विकास निवासी एलआईसी के विकास अधिकारी की कोरोना संक्रमण से आगरा में मौत हो गई। उनका आगरा के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। इसके अलावा शहर के खरगजीत नगर निवासी एक 30 वर्षीय क्षयरोगी की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 89 पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें