कोरोनॉ संक्रमण के बढ़ते केसों को लेकर विश्व आयुर्वेद परिषद और दिनदयाल कामधेनु गोशाला फार्मेसी ने बेबीनार का आयोजन किया ।

आगरा:  सिकन्दरा स्थिति केके नगर में विश्व आयुर्वेद परिषद और दिनदयाल कामधेनु गोशाला फार्मेसी फरह के तत्वावधान में कोरोनॉ की दूसरी लहर को रोकने में आयर्वेद की भूमिका विषय पर बेबीनार का आयोजन किया गया
इन बेबीनार मे भारत के करीब 30से 35 हजार लोग इस बेबीनार का हिस्सा बने और कोरोनॉ को रोकने के लिए सभी लोगो ने अपने अपने सुझाव रखे , कोरोनॉ की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए आयुव्रेद की तरफ से जानकारी दी गयी उन्होंने बताया कि लोग उल्टा लेटरक नीचे तकिया का इस्तेमाल करे तो ऑक्सीजन की समस्या से निजात में समस्या नही होगी और योग प्राणायाम ,व विक्स लेकर भाप लेने से ऑक्सीजन की पूर्ति की जा सकती है दूसरी तरफ इस समस्या से निजात के लिए दूध में हल्दी का प्रयोग व तुलसी का प्रयोग भी बताया ,इस बेबीनार मे आयुष मंत्री डॉ धर्मसिंह सनी पूर्व कुलपति प्रो वेध बनवारी लाल गौड़ राष्ट्रपति द्वरा पुरुस्कृत,डॉ महेश व्यास आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद ,डॉ सुरेंद्र चौधरी उत्तर प्रदेश, प्रो सुनील जोशी कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ,डॉ दिनेश पालक अधिकारी विस्व आयुव्रेद परिषद,सूर्यप्रकाश टोक समाजसेवी व डॉ हेमेंद्र यादव आयुर्वेद समाजसेवी ,राहुल चौधरि ,डॉ गजेंद्र भदौरिया ,आईटी हर्ष की देख रेख में सम्पन्न किया गया, इस बेबीनार से जुड़े लोगों ने इस बेबीनार मे को मन लगाकर उद्बोधन सुना और लोगो को कोरोनॉ की दूसरी लहर से बचाव के बारे में जानकारी दी इस बेबीनार से जुड़े लोगों ने बेबीनार काफी प्रशंशा की इस बेबीनार मे करीब बड़ी संख्या में जुड़े लोगों का इतिहास बनाकर उपलब्धि भी हासिल की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें