माइनोरिटी वेलफेयर सोसाइटी दुआरा नेशनल स्कूल में जमकर वैक्सिनेशन करवाया।

माइनोरिटी वेलफेयर सोसाइटी दुआरा नेशनल स्कूल में जमकर वैक्सिनेशन करवा

पाकुड़। 14 नवंबर 2021को बागान पाड़ा, पाकुड़ नेशनल स्कूल परिसर में माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी, पाकुड़ के तत्वधान में कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सचिव श्री रकीब आलम के द्वारा बताया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा गिरता स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को कोविड-19 के लिए प्रेरित की जा रही है इसी कड़ी में माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी भी कंधे से कंधा मिलाकर इस जन जागरूकता अभियान में अपना सहयोग देते आ रही और भविष्य में भी अन्य सामाजिक क्रियाकलापों में अपना सहयोग देती रहेगी। वहीं माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी के वालंटियर के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जान का खतरा बना रहता है क्योंकि यह एक दूसरे व्यक्ति से संक्रमण के द्वारा फैलता है इसका एक ही उपाय वैक्सीनेशन है जो कि भारत सरकार द्वारा मुफ्त दी जा रही है। पाकुड़ जिला को कोरोना मुक्त बनाने को लेकर उपायुक्त पाकुड़ के द्वारा आम जनता से अपील की जा रही है, कि वह स्वंय भी एवं अपने आसपास के सगा संबंधी और रिश्तेदारों को आवश्यक रूप से इसकी जानकारी दें ताकि वे नियत समय पर आकर अपना वैक्सीन का दोनों डोज ले लें इस बाबत आज कूल 170 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया जिसमें कोविशिलड 70 एवं को को वैक्सीन 100 है। वहीं दबंग न्यूज़ ब्यूरो अहसान आलम ने माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में जरूरत पड़ी तो इस संस्थान के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाकर पिछड़े वंचित तबके के लोगों को शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलाकर मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगी इस अवसर पर माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी पाकुड़ के सभी टीम को धन्यवाद दिया वहीं डॉक्टर सरफराज अहमद, वार्ड पार्षद कुतुबुद्दीन अंसारी शाहिदा बीबी, गुंजन अनन्दन, इमरान आलम, मो नजीरुदुद्दीन एवं स्वास्थ्य विभाग से आए एनएम रिंकी साहा, महारानी कुमारी, एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण दल के अंगत पांडे ने मिलकर वैक्सीन दिलाने में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें