अवैध बालू लदा बिना नम्बर के ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार

अवैध बालू लदा बिना नम्बर के ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार

अवैध बालू परिवहन की रोकथाम को खनन विभाग और सम्बन्धित अंचल अधिकारी मौन

अमित कुमार दास। पाकुड़ जिले में अवैध बालू और अवैध कोयला की एक तरह से लुट ही कहा जा सकता है पाकुड ज़िला के आमडापाड़ा पचवाड़ा कोल ब्लॉक बी. जी. आर. उत्खनन कंपनी जो कोयला का परिवहन का ज़िम्मा लेकर पाकुड़ जिले के कोयला की मनमानी तरीके से चोरी करवा रहा है इस चोरी से सरकार की लाखों की राजस्व की क्षति प्रतिदिन जारी है साथ साथ अवैध रूप से बालू की ढुलाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है बालू ढुलाई का नशा इस कदर परवान चढ़ा हुआ है कि बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्राली लगाकर बे धड़क .बेपरवाह. तेज रफ्तार. से सड़को पर सरपट दौड़ती दिखाई देती हैं और इसी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलकुटी के ढाल के नीचे दुर्घटना ग्रस्त हुईं दुर्घटना इतनी जोरदार तरीके से हुईं की ट्रैक्टर के सामने ईंजन का हिस्सा और सामने का चक्के का साफ्ट पूरी तरह मरोड़ गया था इस घटना की जानकारी मौजूद चौकीदार से लेने पर बताया की तेज रफ्तार से बालू लदा ट्रैक्टर इस जगह पर दुर्घटना ग्रस्त हुआ है ड्राईवर को भी चोट लगी है जिसे सदर अस्पताल ईलाज हेतू भेजा गया है उनकी स्थिति गंभीर थी उन्हे ट्रॉली के हिस्से से चोट पहुंची थी इस सम्बंध में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें