उत्पाद विभाग ने महुआ शराब के एक साथ एक व्यक्ति को किया गिरफतार

उत्पाद विभाग ने महुआ शराब के एक साथ एक व्यक्ति को किया गिरफतार

अहसान आलम पाकुड़। पाकुड़ जिले के हर गली मोहल्ले गाँव शहर में जितना एजुकेशन सेंटर नहीं होंगे उससे कहीं ज्यादा शराब बिक्री होती है। वहीं बड़े लोग न जाने कौन कौन से ब्राण्ड फैशन समझ कर पीते हैं औऱ सेखी बघारते हैं कि मैं फलाँ फलाँ ब्रांडेड का शराब फल फ्रूट और चखना के साथ खाता हूं। तो वहीं गरीब के पास दो वक्त की रोटी अपने बच्चों को देने में असमर्थ है अच्छे पढ़ाई लिखाई कराने में असमर्थ है लेकिन नशे के लत के आदि वे उधार कर्ज तो कभी अपने घरों के कर्जा को काट कर घरवालों को भूखे प्यासे रखकर शराब पीते हैं और अपना जिएं तो बर्बाद करते ही हैं किंतु अपने मासूम परिवार का भविष्य भी बर्बाद करते हैं हालांकि इस दारू बेच कर कुछ लोग बर्बाद होते हैं तो कुछ लोग का घर आबाद होते हैं किंतु एक तरफ देखा जाय तो बेरोजगारी का आलम में इन को सबसे सस्ता रोजगार और अपनी दुःख दर्द भूलने का दूसरा और कोई रास्ता भी नहीं जिस वजह से हरेक जगह अवैध शराब और महुआ बिकता पिता मिल जाएगा यदि सरकार चाहे तो सबों को किसी रोजगार देकर अवैध शराब से छुटकारा दिला सकता है किंतु मुलायम गद्दी पर बैठने के बाद दुःख दर्द भूल जाते हैं वहीं आज उत्पाद विभाग अवैध शराब और महुआ शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है, उसी क्रम में आज उत्पाद विभाग ने शमसेरा पंचायत के सोलहगड़िया ग्राम में महुआ शराब बेचने वाले के घर में छापामारा जहां दो जारकिन 10 लीटर जैसा महुआ शराब को जब्त किया और महुआ शराब बेचने वाले शिव जतन को भी गिरफ्तार कर लिया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शिव जतन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें