पाकुड़ जिले में ठेकेदारों की मनमानी चरमसीमा पर चल रही है।

पाकुड़ जिले में ठेकेदारों की मनमानी चरमसीमा पर चल रही है।

अहसान आलम पाकुड़। पाकुड़ नगरपालिका ने पाकुड़ शहर वासियों की सुविधा के लिए पाकुड़ शहर के लगभग सभी वार्ड में रोड और नाला की करोड़ों का टेंडर करवाया है। कुछ वार्ड में काम भी सम्पूर्ण की है, लेकिन तांतीपाड़ा का सड़क का टेंडर नगरपालिका के द्वारा केस्टा बाबू को मिला हुआ है, तांतीपाड़ा की सड़क का चौड़ीकरण और एक साइड नाली का काम होना है, लेकिन केस्टा ठेकेदार ने सड़क के चौड़ीकरण के लिए एक साइड खड्डा खोदा है और दूसरी साइड नाली बनाने के लिए भी खड्डा खोदा है, कुछ जगह खड्डा काफी गहरा भी किया गया है, जिससे रोड काफी सकरा हो गया है, और खड्डा खोदने के बाद सुबह सुबह जब स्कूल बस का तांतीपाड़ा सड़क पर आना होता है तो लोगों को उस समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, दोनो तरफ केस्टा ठेकेदार के द्वारा खड्डा खोदने के कारण, सड़क छोटी हो गई है और हर समय जाम लगने लगा है।सड़क के दोनो तरफ खड्डा खोदने से आस पास के मकान वाले भी काफी परेशान है, एक तरफ खड्डा खोद नाली का काम पहले कंप्लीट करना चाइए था ठेकेदार को, लेकिन आज के ठेकेदार काम कम लोगों को परेशान कर खुश जायदा होते है और काम को लटका दूसरे जगह काम में लग जाते है, लोगों के घर के सामने खड्डा खोद ठेकेदार केस्टा गायब है, और दूसरी तरफ वार्ड मेंबर लोगों के सवाल जवाब पूछने पर ढंग का जवाब नहीं दे रहे है, अब नगरपालिका को खुद इस मामले में संज्ञान लेंगें या मूकदर्शक बनी रहेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें