65 साल की एक बुजुर्ग महिला ने 13 महीनों में दिया 8 बच्चों को जन्म

बिहार: मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड के छोटी कोठिया गांव का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे । मामला मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) में फर्जीवाड़ा का है। 13 महीने के भीतर एक 65 साल की एक बुजुर्ग महिला द्वारा आठ बच्चों के जन्म देने के नाम पर सरकारी राशि का गबन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 65 साल की उम्र पार कर चुकीं शांति देवी के बैंक खाते में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बच्चे को अस्पताल में जन्म देने पर मिलने वाली 14 सौ रूपये की राशि भेजी जा रही है। जबकि, उन्‍होंने 20 सालों के दौरान किसी बच्चे को जन्म नहीं दिया है। उनका सबसे छोटा बेटा 20 साल का है। शांति देवी के बैंक खाते में तीन जुलाई से तीन अगस्‍त तक 13 महीने के दौरान छह बार 1400 रुपये की राशि भेजी गई है। खास बात यह है कि शांति देवी के अनुसार उन्हें इस गोरखधंधे की जानकारी नहीं है उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आठ बच्‍चों का जन्‍म दिखाकर राशि क्रेडिट होने के अगले दिन ही उनके खाते से रुपये निकाल लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें