खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी हम स्वस्थ व विकसित हो सकते हैं: विकास साहा।

खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी हम स्वस्थ व विकसित हो सकते हैं: विकास साहा।

पाकुड़ से अशोक कुमार शर्मा।

पाकुड़: जिला अंतर्गत हिरणपुर प्रखंड के पाडेरकोला मैदान में शनिवार आदिवासी युवा क्लब द्वारा फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन उप मुखिया सह झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता विकास साहा ने बॉल में किक मारकर किया। झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता विकास साहा ने कहा खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य व विकसित होता हैं। दो दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी।जिसके पहला मैच सब्जी मंडी क्लब चौकिढाब बनाम यूथ क्लब महारो के बीच खेला गया।जिसमे चौकिढाब ने महारो को 1-0 से हराया।इस टूर्नामेंट में फाइनल में जितने वाले टीम को 30,000 व रनर को 25000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विकास साहा ने बताया कि स्वास्थ्य के लिए खेल बहूत आवश्यक है।खेल जगत में अच्छा खेल दिखाकर खिलाड़ी दौलत व सोहरत दोनों कमा सकते है।टूर्नामेंट को सफल बनाने में ग्राम प्रधान जिशु हांसदा,कमिटी के अध्यक्ष जोसेफ टुडू,जमीन हेम्ब्रम,किरानी सोरेन,राम हांसदा आदि ने अहम भुमका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें